जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को 20वां स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया गया. मकर संक्रांति के दिन आयोजित इस महोत्सव में सोनारी स्थित दोमुहानी और पांडेय घाट पर विधि-विधान से पूजन-अर्चना की गई. महोत्सव में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मौजूद थे. पंडित विनोद पांडेय ने नदी पूजन, पुष्प अर्पण और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी की आरती उतारी. नदी पूजन के बाद लड्डू और तिलकुट का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. मौके पर विधायक सरयू राय ने अपने हाथों जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया.
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खरकई-स्वर्णरेखा संरक्षण समिति एवं सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी के तत्वावधान में मंगलवार की सुबह 9.30 बजे बेली बोधनवाला घाट, बिष्टूपुर में खरकई नदी का पूजन एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. संस्था के सदस्यों में मुख्य रूप से संजीव कुमार, सुजीत साहू, आनंद ओझा, सौरभ कुमार, निमांशु कुमार, राजू शाह, संजय सिंह, राकेशदीप, समीराज प्रसाद, अभिषेक दास, अमन कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
वहीं
ये थे मौजूद स्वर्णरेखा महोत्सव में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के दोनों ट्रस्टीः आशुतोष राय और अशोक गोयल के साथ-साथ मनोज सिंह (सीबीएमडी), कविता परमार, मंजू सिंह, नीरु सिंह, सीमा, प्रतिमा देवी, रीता सिंह, सीमा सिंह, लक्ष्मी सरकार, सुनीता सिंह, बॉवी दास, किरण देवी,विजय लक्ष्मी, पूनम कुमारी, सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, निखार सबलोक, नीरज सिंह, रविशंकर सिंह, अमरेंद्र पासवान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ताड़क मुखर्जी, भोला पांडेय, मनोज सिंह, संजीव आचार्य, प्रदीप सिंह, लालू, प्रवीण सिंह, संतोष भगत, प्रेम सक्सेना, चुन्नू भूमिज, बंदेशंकर सिंह, अजय श्रीवास्तव, मानिक सिंह, कुलविन्दर सिंह पन्नू, शेषनाथ पाठक, मनोज सिंह उज्जैन, अजीत सिंह, प्रकाश कोया, आकाश शाह, अर्जुन यादव, भरत पांडे,शंकर कर्मकार, विजय सिंह, अमरेश कुमार, दिलीप प्रजापति, किशोर कुमार, गिरी पांडे, सुनील सिंह, गोल्डन पां डे, अभिजीत चन्द्रा, विजय कुमार,रेणु शर्मा, महावीर साहू, हरिहर सिंह, माताशंकर शुक्ला, विनोद तिवारी, चन्दरबली सिंह आदि मौजूद थे.