Ranchi. बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की हत्या के गवाह और कुड़ू बस स्टैंड के एजेंट संतू पासवान की हत्या की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. वारदात मंगलवार सुबह 9:00 बजे कुड़ू बस स्टैंड में हुई. हत्या को अंजाम देने में नाकाम रहे अपराधियों और लोगों के बीच हाथापाई हो गयी. इस दौरान एक अपराधी की पिस्तौल से निकली गोली दूसरे अपराधी की कनपटी में जा लगी. लोगों ने पिटाई के बाद गोली चलानेवाले अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
उसकी पहचान कुड़ू ब्लाॅक मोड़ निवासी एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के रूप में हुई है. वहीं, घायल अपराधी सुभाष जायसवाल रांची के किशोरगंज का रहनेवाला है. गंभीर हालत में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. इस मामले में संतू पासवान के बयान पर कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब दो घंटे तक पुलिस ने मान-मनौव्वल की, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. दूसरी ओर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों के पास से दो लोडेड नाइन एमएम की पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है.