Jamshedpur. रांची-टाटा मार्ग पर कांची नदी पुल के पास पूर्व मंत्री राजा पीटर की कार को कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी. कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार राजा पीटर बाल-बाल बचे. उन्हें हल्की चोट आयी है. हादसा मंगलवार दोपहर 1:00 बजे हुआ. घटना के संबंध में राजा पीटर ने बताया कि वह तमाड़ से बुंडू एसबीआइ बैंक जा रहे थे. इसी बीच कांची पुल के समीप सिंगल लेन में सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. टक्कर मारने के बाद चालक कंटेनर लेकर भागने लगा, इसकी सूचना राजा पीटर ने तमाड़ पुलिस को दी. इसके बाद कंटेनर को तमाड़ के पास पकड़ लिया गया. तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार झा ने बताया कि चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है.
NH 33 Accident: टाटा-रांची हाइवे पर कांची नदी पुल के पास पूर्व मंत्री राजा पीटर की कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हल्की चोट लगी
Related tags :