FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Kadia Munda: लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा बेहतर इलाज के लिए मेडिका से हायर सेंटर रेफर

Ranchi. लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा को बेहतर परामर्श के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से गुरुवार को उन्हें छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल द्वारा बताया गया कि परिजनों के आग्रह पर हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. ज्ञात हो कि कड़िया मुंडा को सात जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कमजोरी, सुस्ती, बुखार व ऑक्सीजन का स्तर कम होने की समस्या थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि उनका सोडियम लेवल बहुत कम था. वहीं, शरीर में इंफेक्शन का स्तर अधिक था. छाती के एक्सरे में पता चला कि संक्रमण छाती तक फैल चुका है. कड़िया मुंडा का इलाज डॉ विजय कुमार मिश्रा, डॉ राजेश सिंह, डॉ विशाल और डॉ मनोज की देखरेख में चल रहा था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now