Crime NewsJamshedpur NewsSlider

कदमा के श्रीनाथ रेसी़डेंसी में बड़ी वारदात, भाजपा नेता, टाटा स्टील कर्मी समेत तीन लोगों के फ्लैट से लाखों के गहने चोरी, तीनों परिवार शहर से थे बाहर

जमशेदपुर. कदमा के श्रीनाथ रेसीडेंसी में बुधवार की रात तीन फ्लैट का कुंडी तोड़कर चोरों ने 22-23 लाख के गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ली. तीनों फ्लैट का परिवार शहर से बाहर गया था. गेट पर ताला जड़ा था. जिसके कारण आसानी से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने श्रीनाथ रेसीडेंसी के अल्फा ब्लॉक में भाजपा नेता सह टाटा स्टीलकर्मी अनुज चौधरी के अलावा सेवानिवृत टाटा स्टील कर्मी केएल महतो के फ्लैट में चोरी की. इसके अलावा बीटा ब्लॉक में शेखर राव के गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

गुरुवार की शाम भाजपा नेता अनुज चौधरी वापस लौटे, तब उन्हें इसकी जानकारी मिली. इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों ने जांच की तो पता चला कि चोरों ने केएल महतो और शेखर राव के फ्लैट में भी चोरी की है. फ्लैट वासियों के अनुसार करीब 22 लाख के गहने व अन्य सामान की चोरी हुई है. सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि श्रीनाथ रेसीडेंसी के बाहरी चहारदीवारी पर लगे कंटीली तार को काट कर चोर अंदर घुसे थे.

श्रीनाथ रेसीडेंसी के अल्फा ब्लॉक फ्लैट नंबर 105 निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी ने बताया कि गत 13 जनवरी को निजी कार्य से परिवार के साथ दिल्ली गये थे. गुरुवार की शाम लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. कमरे में रखा अलमीरा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखे आभूषण चोरों ने गायब कर दिया. इसके अलावा 10 से 15 हजार रुपये नगद भी गायब कर दिया. गहनों की कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी. उन्होंने बताया कि केएल महतो और शेखर राव के फ्लैट में भी चोरी हुई है.

दोनों परिवार बाहर हैं. उनके लौटने के बाद ही चोरी हुये सामानों की जानकारी हो सकेगी. वारदात के बाद कदमा थाना की पुलिस ने श्रीनाथ रेसीडेंसी व आस पास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि अपार्टमेंट में मजदूरी करने कौन आता जाता है. या फिर किस फ्लैट में काम चल रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now