Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ को इस्ट कोस्ट रेलवे जोन का मुख्य सेफ्टी अधिकारी बनाया गया है. 30 दिसंबर 2024 को चक्रधरपुर के डीआरएम पद पर तरुण हुरिया की नियुक्ति के बाद से पूर्व डीआरएम एजे राठौड़ नियुक्ति के इंतजार में थे. दक्षिण पूर्व जोन में पद रिक्त नहीं होने के कारण उन्हें इस्ट कोस्ट रेलवे जोन भेजा गया है. पूर्व डीआरएम एजे राठौड़ के समय में ही टाटानगर स्टेशन के विकास की योजना बनी और दर्जनभर नए निर्माण हुए हैं.
Related tags :