Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Kharsawan Accident: दो बाइक में टक्कर, सरायकेला के युवक की मौत, तीन गंभीर, आकर्षणी मंदिर से पूजा कर घर लौटने में हुआ हादसा

Kharsawan. खरसावां-उकरी मुख्य मार्ग पर दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार देर शाम की है. मृतक की शिनाख्त सरायकेला के पाटा हेंसल गांव निवासी भीम महतो (22) के रूप में हुई. सरायकेला के पाटा हेंसल गांव निवासी भीम महतो (22) व नुवागांव के संजय महतो (17) खरसावां के आकर्षणी मंदिर से पूजा कर बाइक से लौट रहे थे. वहीं, विपरीत दिशा से रविकांत राणा (48) अपने पुत्र त्रिचोलन राणा (18) के साथ बाइक पर चक्रधरपुर से अपने घर बरसोल थाना क्षेत्र (पूर्वी सिंहभूम) के खेरुवा गांव लौट रहे थे.

इस दौरान आकर्षणी पहाड़ी के पास दोनों बाइक टकरा गयी. चारों युवक सड़क पर गिर गये. भीम महतो की छाती व सिर पर गंभीर चोट लगी थी. भीम महतो अपने घर का इकलौता पुत्र था. उसकी दो बहन है. पिता रोहिना महतो खेती-बारी करते हैं. भीम महतो अपने जीजा के टेंट हाउस में काम करता था. मकर पर्व के दौरान अपने दोस्त के साथ गुरुवार को आकर्षणी मेला घूमने आया था.पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now