Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

South Eastern Railway: 20 जनवरी से 2 फरवरी तक तक टाटा-हटिया, टाटानगर-बिलासपुर समेत 10 से अधिक ट्रेनें रद्द, तीन का रूट डायवर्ट

Jamshedpur. दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची मंडल में 20 जनवरी से 2 फरवरी तक मरम्मत व विकास के काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. यात्रियों के लिये दूसरे रुट से 3 ट्रेनों को चलायी जायेगी. 20 जनवरी से 2 फरवरी तक हटिया-टाटा-हटिया, 19 जनवरी से 1 फरवरी तक बिलासपुर-टाटा, 20 जनवरी से 2 फरवरी तक टाटा से बिलासपुर, 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रांची-हावड़ा-रांची, 19 जनवरी से 30 जनवरी तक हटिया-टाटा मेमू, 20 जनवरी से 31 जनवरी तक टाटा-हटिया मेमू, 19 जनवरी से 30 जनवरी तक बर्द्धमान-हटिया मेमू, 20 जनवरी से 31 जनवरी तक हटिया-बर्द्धमान मेमू, 20 से 31 जनवरी तक हटिया-झारसुगोड़ा-हटिया, 20 जनवरी से 2 फरवरी तक रांची-बोकारो-रांची पैसेंजर, 20 जनवरी से 2 फरवरी तक हटिया-सैंकी-हटिया मेमू के दो ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रांची बनारस-वंदेभारत को 20 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए 30 मिनट रांची से रिशिड्यूल किया गया है. वहीं, पोडानुर बरौनी स्पेशल, मालदा-टाउन सूरत स्पेशल और रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन को 18 जनवरी से 28 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है.

गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेगी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनें

टाटानगर व संबलपुर से जम्मूतवी तक चलने वाली 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें गंतव्य से पहले अमृतसर में यात्रा समाप्त करेगी और अमृतसर से ही रवाना होगी. रेलवे में चल रहे विकास के कार्यों के कारण 30 जनवरी से 4 व 7 मार्च तक टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस व संबलपुर-जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर में शॉट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होकर चलेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now