Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ghatshila: बारीपदा से मेदनीपुर जा रही बस से आठ किलो गांजा जब्त, चालक, कंडक्टर व खलासी हिरासत में

Ghatshila बरसोल थाना क्षेत्र की पानीसोल-जगन्नाथपुर सड़क पर पानीसोल जंगल के पास शुक्रवार की शाम 4 बजे बारीपादा से मेदनीपुर जा रही काली मां बस (डब्यूबी 33डी/ 4112) से पुलिस ने करीब आठ किलो गांजा बरामद किया. दरअसल, पुलिस ने गांजा तस्करी होने की सूचना मिलने पर बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी की. बस के चालक वरुण महतो, कंडक्टर जयंत कुमार दास व खलासी धरनी महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

काली मां बस बारीपदा से मेदिनीपुर के बीच रोज चलती है. शुक्रवार को बस बारीपदा से चली, तो पुलिस को तस्करी की सूचना मिली. इसके मद्देनजर बरसोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर जांच शुरू की गयी. इसे देखते हुए चालक ने बस को जगन्नाथपुर चौक से बायीं तरफ पानीसोल लुगाहारा सड़क पर मोड़ दिया. इस रास्ते से दारीसोल के पास हाइवे पर बस निकालना चाह रहा था. पुलिस ने पानीसोल जंगल में पहुंच कर बस को जब्त कर लिया. बस से लगभग 8 किलो गांजा जब्त किया गया. बस के कंडक्टर जयंत कुमार दास ने कहा कि हमें मालूम नहीं था कि बस में गांजा है. बरसोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर जांच की जा रही थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now