Jamshedpur. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में नाबालिग ने हाल में बाइक व स्कूटी की चोरी की. जिसमें चार मोटरसाइकिल को सीतारामडेरा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है. शनिवार को सीतारामडेरा थाना में केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद और थाना प्रभारी विनय मंडल ने संयुक्त रूप से बताया कि वाहन चोरी में पकड़ाया नाबालिग पूर्व में भी चोरी में पकड़ा जा चुका है . उसके निशानदेही पर तीन बाइक बरामद किया गया था. वहीं गिरोह के दो सदस्य भी पहले भी पकड़ाये थे. बाइक को नशा के लिए सस्ते दामों में बेच दिया जाता था. बरामद मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगाया जा रहा है.
Related tags :