Bihar NewsFeaturedPoliticsSlider

Rahul Gandhi:राहुल ने BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की, समर्थन दिया

Patna. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से शनिवार को मुलाकात की और उनके आंदोलन को समर्थन दिया. राहुल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ वक्त भी बिताया. राहुल ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक होटल में मुलाकात भी की. प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से गर्दनीबाग का दौरा करने का आग्रह किया, जहां कई अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने राहुल गांधी से गर्दनीबाग आने का आग्रह किया, जो हमारी ‘धर्मभूमि’ और ‘कर्मभूमि’ है.’’

उन्होंने कहा, राहुल कुछ समय के लिए वहां जाएंगे. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें पूरा देश जानता है. उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है. राहुल गर्दनीबाग पहुंचे और वहां धरना दे रहे प्रदर्शनाकारियों के बीच एक अस्थायी तंबू के नीचे बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘हम दोबारा परीक्षा चाहते हैं.’ प्रदर्शन को समर्थन दे रहे लोकप्रिय शिक्षक ‘रामांशु सर’ ने राहुल गांधी को अपने मोबाइल फोन पर पिछले महीने प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किये जाने के वीडियो दिखाया. बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के आरोपों के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now