Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Loot IN Potka: पोटका के हाता विद्युत उपकेंद्र में लूट, टेंपो से आये 10 अपराधियों ने छह घंटे तक मचाया उत्पात, कर्मियों को बंधक बनाकर ले गये 15 लाख के कॉपर तार

पोटका. पोटका के हाता विद्युत उपकेंद्र में लूटपाट का मामला सामने आया है. लेकिन लूट पैसे की नहीं, कॉपर तार की हुई है. बिजली विभाग के दो कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 15 लाख रुपये के कॉपर तार की लूट की गयी है. घटना शनिवार रात की है. डकैती की घटना को अंजाम देने मे दस से अधिक अपराधी शामिल थे, जो टेंपो से गैस कटर लेकर आये थे. लूट ने घटना को अंजाम विद्युत उपकेंद्र मे मौजूद एसबीओ सोनू कुंकल, लाइनमैन नयन माला व एक अन्य को हथियार के बल हाथ पैर बांधकर बंधक बनाने के बाद दिया गया.

सुबह अन्य कर्मी काम पर पहुंचे तो मामली की जानकारी मिली. इसके बाद सभी के हाथ-पैर खोले गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है. घटना के संबंध मे संबंध में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल व लाइनमैन नयन माला ने बताया कि शनिवार रात के 11 बजे जब हाता फीडर का बिजली किसी कारणवश बन्द हुआ तो सोनू कुंकल बाहर निकले, उसी वक्त विद्युत उपकेंद्र के चहारदीवारी के अंदर पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now