Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Crime: युवती की हत्या कर शव खंडहर में फेंका, पहले दुपट्टा से गला घोटा, फिर पत्थर से सिर पर वार कर ली जान

Bokaro. बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते में एक सुनसान खंडहर के अंदर से रविवार दोपहर पुलिस ने लगभग 30 वर्षीया एक युवती का शव बरामद किया. हत्यारों ने युवती की हत्या दुपट्टे से गला घोटने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर की है. युवती के शरीर के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. वहां एक मोबाइल भी पड़ा हुआ था. शव पर कंबल डाला हुआ था. देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद शव को छिपाने के इरादे से खंडहर में फेंका गया था. फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है.

घटनास्थल की जांच बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने जांच आगे बढ़ाने के लिए आसपास के थानों को संपर्क कर लापता युवतियों की सूची मांगी है. साथ ही आसपास के लोगों से भी संपर्क किया है.

जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे स्थानीय लोगों ने बालीडीह इंस्पेक्टर को दूरभाष कर बताया कि रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते के किनारे एक खंडहर में एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना के बाद इंस्पेक्टर श्री सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. युवती के शव का मुआयना किया. पुलिस को प्रथम दृष्टया में युवती की हत्या कहीं और किये जाने की आशंका है. शव छिपाने के इरादे से खंडहर में फेंका गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को लेकर एफएसएल टीम रांची से बुलायी गयी है. साथ ही टेक्निकल टीम का भी सहारा लिया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now