Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Mango murder case: संतोष सिंह हत्याकांड में अपराधियों की हुई पहचान, दो को पुलिस ने हिरासत में लिया, अन्य की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापामरी

Jamshedpur. मानगो गुरुद्वारा बस्ती स्थित भगत सिंह मार्ग में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. इस मामले में गोली चलाने वालों की तस्वीर भी कैद हुई है. हत्याकांड की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद है. पुलिस ने प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को जितेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोगों को दिखाया है. जिसे देख कर परिवार के लोगों ने हमलावरों का नाम पुलिस को बताया है. जिसके आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

वहीं दूसरी ओर संतोष सिंह हत्याकांड के मामले में मानगो पुलिस राेहित दीक्षित, प्रेम दीक्षित और अन्य लड़कों की तलाश कर रही है. रोहित दीक्षित और उसके साथ मौजूद कुछ लड़कों के रिश्तेदारों को भी पुलिस पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है. अपराधियों के बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस परिजनों पर दबाव भी बना रही है. इसके अलावे कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इस मामले में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह के भाई जितेंद्र सिंह ने रोहित दीक्षित, प्रेम दीक्षित, प्रेम की पत्नी, प्रेम की मां और अन्य के खिलाफ गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना है कि जितेंद्र सिंह के कहने के आधार पर पुलिस ने रोहित दीक्षित, प्रेम दीक्षित, प्रेम की पत्नी, प्रेम की मां और अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को रोहित दीक्षित ने गोली मारी है. रविवार की देर शाम को मानगो गुरुद्वारा बस्ती स्थित भगत सिंह मार्ग में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now