

Ghatsila घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार 11 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें यह संकेत दे रही थीं कि लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दोपहर 01 बजे तक 2.56 लाख मतदाताओं में से 54 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और शुरुआती 4 घंटों में 54.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पूरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं खासकर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं. घाटशिला के बूथ संख्या-1 नरसिंहपुर मध्य विद्यालय में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हो सका. हालांकि चुनाव कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए समस्या को शीघ्र ही दूर किया, जिसके बाद मतदान सामान्य रूप से चलता रहा.

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
प्रशासन की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई. उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की सुविधा दी गई. व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की मदद से उन्हें मतदान में सहयोग मिला. इससे यह सुनिश्चित हुआ कि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे.
झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह कहा
यह उपचुनाव सत्तारूढ़ झामुमो और भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने उपचुनाव जीतने और आदिवासी लोगों के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस सीट पर कब्जाकर सरकार की साख कम करने की कोशिश कर रही है. झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घाटशिला के लोगों ने भाजपा को हराकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है.
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू बोले
भाजपा की झारखंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोगों ने राज्य सरकार को उसके कथित आदिवासी विरोधी रवैये, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सबक सिखाने का फैसला किया है. हालांकि, चुनाव परिणाम का सरकार पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास फिलहाल 55 विधायक हैं जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 24 विधायक हैं.
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी
अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और शुरुआती चार घंटों में 34.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा,‘घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने किया ये आग्रह
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया. सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मैं घाटशिला के सभी निवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह करता हूं. आज घाटशिला एक बार फिर अपने अधिकारों और हकों को सुरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करेगा. मुख्यमंत्री ने झामुमो कार्यकर्ताओं से भी सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा, मैं झामुमो परिवार के समर्पित सिपाहियों से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सतर्क रहने की अपील करता हूं. मैं मतदान प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों को भी शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के प्रमुख और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. उपचुनाव में 1.31 लाख महिलाओं सहित 2.56 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र एवं भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन के बीच होने की संभावना है. सोमेश चंद्र झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं जिनके निधन के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है.सीईओ ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वेबकास्टिंग के जरिए उनकी निगरानी की जा रही है.


