
Mumbai. घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को कमजोर रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाद में मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच दोनों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव रहा. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.36 अंक या 0.16 प्रतिशत फिसलकर 84,328.15 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 38.50 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,837.30 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में दोनों उच्च एवं निम्न स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करते रहे.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, इटर्नल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर नुकसान में रहे.

दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे.



