
Koderma. कोडरमा जिले में एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय की लगभग दो दर्जन छात्राएं घायल हो गईं. ये छात्राएं एजुकेशनल टूर के लिए राजगीर जा रही थीं. घटना शनिवार सुबह कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास हुई. विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ कुमार ने बताया कि कक्षा 11वीं की 75 छात्राएं एजुकेशनल टूर पर निकली थीं. बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में उसके पिछले हिस्से से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में बस चालक भी घायल हुआ है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को देखा और घाटी के पेट्रोलिंग वाहन को सूचना दी। पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंची. कोडरमा पेट्रोलिंग की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ कुमार ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत हर साल बच्चों को विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों के एजुकेशनल टूर पर ले जाया जा रहा था.



