
Jamshedpur. आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक 18602/18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस 22 नवंबर को रद्द रहेगी. 68056/68060 टाटा-आसनसोल मेमू 18 नवंबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.
18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 17 और 20 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस 23 नवंबर को बक्सर से रिशिड्यूल होकर चलेगी.




