
- – पुलिस प्रेम प्रसंग सहित विभिन्न पहलुओं पर मामले की कर रही है जांच
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को विधि कॉलेज के समीप अज्ञात बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना विधि कॉलेज तेलीपारा के पास हुई। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे युवक को खून से लथपथ हालत में देखा.
मृतक की शिनाख्त अमरदीप भगत के रूप में हुई है.

भगत को शीघ्र शहीद निर्मल मेहतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के प्रभारी प्रो. (डॉ.) दिनेश कुमार गंडौरिया ने बताया कि भर्ती करते समय भगत की सांस चल रहीं थी लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग सहित विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
