Close Menu
Lahar ChakraLahar Chakra
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Facebook X (Twitter) YouTube Instagram
    Lahar ChakraLahar Chakra
    • Home
    • Jamshedpur
    • State
      • Jharkhand
      • Bihar
    • National
    • Politics
    • Crime
    • Elections
    • Automobile
    Lahar ChakraLahar Chakra
    Home»Bihar»Jamshedpur:आज से नए आपराधिक कानून लागू, जमशेदपुर में डीएसपी हेडक्वार्टर वन, मानगो व जुगसलाई थानेदार पुलिस पदाधिकारियों को बताएंगे कानून की बारीकियां
    Bihar

    Jamshedpur:आज से नए आपराधिक कानून लागू, जमशेदपुर में डीएसपी हेडक्वार्टर वन, मानगो व जुगसलाई थानेदार पुलिस पदाधिकारियों को बताएंगे कानून की बारीकियां

    News DeskBy News DeskJuly 1, 2024
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Email LinkedIn
    Follow Us
    Google News Flipboard
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Email

    जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद ,मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार और जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद को मास्टर ट्रेनर बनाया .

    जमशेदपुर . जमशेदपुर समेत देश में सोमवार को तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए, जिससे आपराधिक न्याय प्रणाली में दूरगामी बदलाव आएंगे. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 आज से प्रभावी हो गए हैं. इन तीनों कानून ने ब्रिटिश कालीन कानूनों क्रमश: भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है.

    सोमवार से सभी नयी प्राथमिकियां बीएनएस के तहत दर्ज की जाएंगी. हालांकि, जो मामले यह कानून लागू होने से पहले दर्ज किए गए हैं, उनके अंतिम निपटारे तक उन मामलों में पुराने कानूनों के तहत मुकदमा चलता रहेगा.

    जमशेदपुर पुलिस भी एक्टिव मोड में, बनाए गए मास्टर ट्रेनर

    इसे लेकर जमशेदपुर पुलिस भी एक्टिव मोड में है. पुलिस पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नये कानून को समझने के लिए जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने तीन मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये हैं. डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद , मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार और जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. ये मास्टर ट्रेनर पुलिस पदाधिकारियों को कानून समझने में मदद करेंगे.

    जमशेदपुर में यहां दिया जा रहा प्रशिक्षण

    नये कानून को समझने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. जमशेदपुर में बिष्टुपुर मल्टी पर्पस हाल के अलावा बर्मामाइंस टीटीएस में पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

    जानें नये कानून में क्या है प्रावधान

    नये कानूनों से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी, जिसमें ‘जीरो एफआईआर’, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे कि ‘एसएमएस’ (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल होंगे. इन कानूनों में कुछ मौजूदा सामाजिक वास्तविकताओं और अपराधों से निपटने का प्रयास किया गया और संविधान में निहित आदर्शों को ध्यान में रखते हुए इनसे प्रभावी रूप से निपटने का एक तंत्र मुहैया कराया गया है. नये कानूनों के तहत अब कोई भी व्यक्ति पुलिस थाना गये बिना इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम से घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करा सकता है. इससे मामला दर्ज कराना आसान और तेज हो जाएगा तथा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी.

    Share Bazar: वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर लाल निशान पर

    ‘जीरो एफआईआर’ से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकता है, भले ही अपराध उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं हुआ हो. इससे कानूनी कार्यवाही शुरू करने में होने वाली देरी खत्म होगी और मामला तुरंत दर्ज किया जा सकेगा.
    नये कानून में जुड़ा एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि गिरफ्तारी की सूरत में व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी व्यक्ति को अपनी स्थिति के बारे में सूचित करने का अधिकार दिया गया है. इससे गिरफ्तार व्यक्ति को तुरंत सहयोग मिल सकेगा.
    इसके अलावा, गिरफ्तारी विवरण पुलिस थानों और जिला मुख्यालयों में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा जिससे कि गिरफ्तार व्यक्ति के परिवार और मित्र महत्वपूर्ण सूचना आसानी से पा सकेंगे.

    जानें नये कानून में कैसे होगा न्याय

    1 .नये कानूनों के तहत आपराधिक मामलों में फैसला मुकदमा पूरा होने के 45 दिन के भीतर आएगा और पहली सुनवाई के 60 दिन के भीतर आरोप तय किए जाएंगे.
    2.दुष्कर्म पीड़िताओं का बयान कोई महिला पुलिस अधिकारी उसके अभिभावक या रिश्तेदार की मौजूदगी में दर्ज करेगी और मेडिकल रिपोर्ट सात दिन के भीतर देनी होगी।
    3.नये कानूनों में संगठित अपराधों और आतंकवाद के कृत्यों को परिभाषित किया गया है, राजद्रोह की जगह देशद्रोह लाया गया है और सभी तलाशी तथा जब्ती की कार्रवाई की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दिया गया है.
    4.महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर एक नया अध्याय जोड़ा गया है, किसी बच्चे को खरीदना और बेचना जघन्य अपराध बनाया गया है और किसी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के लिए मृत्युदंड या उम्रकैद का प्रावधान जोड़ा गया है.
    5.सूत्रों ने बताया कि शादी का झूठा वादा करने, नाबालिग से दुष्कर्म, भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने, झपटमारी आदि मामले दर्ज किए जाते हैं, लेकिन मौजूदा भारतीय दंड संहिता में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं थे.

    511 धाराओं के मुकाबले इसमें केवल 358 धाराएं

    ‘ओवरलैप’ धाराओं का आपस में विलय कर दिया गया तथा उन्हें सरलीकृत किया गया है और भारतीय दंड संहिता की 511 धाराओं के मुकाबले इसमें केवल 358 धाराएं होंगी. सूत्रों ने बताया कि ये तीनों कानून न्याय, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर आधारित हैं.

    महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता

    नये कानूनों में महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी गयी है जिससे मामले दर्ज किए जाने के दो महीने के भीतर जांच पूरी की जाएगी। नये कानूनों के तहत पीड़ितों को 90 दिन के भीतर अपने मामले की प्रगति पर नियमित रूप से जानकारी पाने का अधिकार होगा. नये कानूनों में, महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराध पीड़ितों को सभी अस्पतालों में निशुल्क प्राथमिक उपचार या इलाज मुहैया कराया जाएगा. यह प्रावधान सुनिश्चित करता है कि पीड़ित को आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल तुरंत मिले. आरोपी तथा पीड़ित दोनों को अब प्राथमिकी, पुलिस रिपोर्ट, आरोपपत्र, बयान, स्वीकारोक्ति और अन्य दस्तावेज 14 दिन के भीतर पाने का अधिकार होगा.
    अदालतें समय रहते न्याय देने के लिए मामले की सुनवाई में अनावश्यक विलंब से बचने के वास्ते अधिकतम दो बार मुकदमे की सुनवाई स्थगित कर सकती हैं.

    Ghatsila By Election Result Round 3: घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, राउंड 3 में JMM के सोमेश सोरेन, BJP के बाबूलाल से 7541 वोटों से आगे, देखें किसे कितने वोट मिले?

    राज्य सरकारों के लिए गवाह सुरक्षा योजना लागू करना अनिवार्य

    नये कानूनों में सभी राज्य सरकारों के लिए गवाह सुरक्षा योजना लागू करना अनिवार्य है ताकि गवाहों की सुरक्षा व सहयोग सुनिश्चित किया जाए और कानूनी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता व प्रभाव बढ़ाया जाए.

    नये कानून में ये प्रावधान भी…

    अब ‘लैंगिकता’ की परिभाषा में ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं जिससे समावेशिता और समानता को बढ़ावा मिलता है. पीड़ित को अधिक सुरक्षा देने तथा दुष्कर्म के किसी अपराध के संबंध में जांच में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए पीड़िता का बयान पुलिस द्वारा ऑडियो-वीडियो माध्यम के जरिए दर्ज किया जाएगा.

    महिलाओं, पंद्रह वर्ष की आयु से कम उम्र के लोगों, 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों तथा दिव्यांग या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को पुलिस थाने आने से छूट दी जाएगी और वे अपने निवास स्थान पर ही पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

    WhatsApp Channel Join Now
    Telegram Group Join Now
    Aaj se nai apradik kanoon lagoo new indian law
    Share. Facebook Twitter WhatsApp LinkedIn Telegram Email Copy Link
    News Desk

    Related Posts

    Share Bazar: वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर लाल निशान पर

    November 14, 2025

    Ghatsila By Election Result Round 3: घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, राउंड 3 में JMM के सोमेश सोरेन, BJP के बाबूलाल से 7541 वोटों से आगे, देखें किसे कितने वोट मिले?

    November 14, 2025

    Ghatsila By Election Result Round 2: घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, राउंड 2 में JMM के सोमेश सोरेन, BJP के बाबूलाल से 5,454 वोटों से आगे, देखें किसे कितने वोट मिले?

    November 14, 2025
    Recent Post

    Share Bazar: वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर लाल निशान पर

    November 14, 2025

    Ghatsila By Election Result Round 3: घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, राउंड 3 में JMM के सोमेश सोरेन, BJP के बाबूलाल से 7541 वोटों से आगे, देखें किसे कितने वोट मिले?

    November 14, 2025

    Ghatsila By Election Result Round 2: घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, राउंड 2 में JMM के सोमेश सोरेन, BJP के बाबूलाल से 5,454 वोटों से आगे, देखें किसे कितने वोट मिले?

    November 14, 2025

    Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में NDA आगे, 164 सीटों पर बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा, 76 पर आगे

    November 14, 2025

    Ghatsila By Election: घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, पहले राउंड में JMM के सोमेश सोरेन, BJP के बाबूलाल से 2164 वोटों से आगे, देखें पहले राउंड में किसे कितने वोट मिले?

    November 14, 2025
    Advertisement
    © 2025 Lahar Chakra. Designed by Forever Infotech.
    • Privacy Policy
    • Terms
    • Accessibility

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

    Join Laharchakra Group