Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand:एसीबी ने रांची के रातू थाना के सब इंस्पेक्टर को 35,000 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार,केस हल्का करने के लिए महिला से रिश्वत मांग रहा था एसआई सत्येंद्र सिंह

रांची. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रांची के रातू थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) को 35,000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर का नाम सत्येंद्र सिंह है.

एसआई 307 का केस हल्का करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. दरअसल, रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी.

जांच के दौरान मामला सही मिला. इसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार दोपहर सत्येंद्र सिंह को महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

स्कूल से हुई सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी

सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को रातू चट्टी स्थित छोटानागपुर राज हाई स्कूल में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इस स्कूल में मदरसा बोर्ड की परीक्षा चल रही है. यहां सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी थी. उन्होंने रिश्वत देने के लिए एक महिला को यहां बुलाया था. महिला ने जैसे ही सत्येंद्र सिंह को 35,000 रुपए दिए, वहां पहले से सादे वेश में मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह है मामला

शिकायतकर्ता महिला सबीता देवी के पति विजय सिंह पर गोली चलाने का आरोप है. केस का आईओ एसआई सत्येंद्र सिंह ही था. महिला ने सत्येंद्र सिंह से यह फरियाद लगायी थी कि उसके पति के केस की जांच में जो सही है, उसे शामिल किया जाये, ताकि उसे इंसाफ मिल सके. दारोगा सत्येंद्र सिंह के द्वारा बबीता देवी से केस डायरी मैनेज करने के लिए रिश्वत की मांग की जाने लगी. कई बार गुहार लगाने के बावजूद एसआई ने बिना रिश्वत लिए किसी भी तरह का मदद करने से इनकार कर दिया.

एसीबी ने एक सप्ताह तक की शिकायत की जांच

एक सप्ताह की जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सत्येंद्र सिंह के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गयी, जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now