

Adityapur. दीपक मुंडा हत्याकांड के गवाह सुभाष प्रमाणिक को अहले सुबह सालडीह बस्ती में अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उसके कंधे में लगी है. लोगों ने उसे टीएमएच पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अपराधियों ने सुभाष को तीन गोली मारी गयी है. मंगलवार की सुबह सुभाष अपने घर के पास बने सामुदायिक भवन के पास टहल रहा था. इसी दौरान पैदल पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों ने सुभाष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली सुभाष के कंधे में लगी है. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया है. आदित्यपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सुभाष दीपक मुंडा हत्याकांड का गवाह है. शायद इसी बात को लेकर दीपक मुंडा के हत्यारों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए गोली मारी है.

