Adityapur. आरआइटी थानांतर्गत फेज तीन स्थित हाइवा कंपनी के गेट पर गोली चलाने का मामला सामने आया था. संयोग से यह गोली किसी को नहीं लगी. इस घटना को लेकर कंपनी के असिस्टेंट एचआर संजय गुप्ता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस से की गयी शिकायत में उक्त घटना में पूर्व सिक्युरिटी सुपरवाइजर एमआइजी निवासी समीर झा व कंपनी में जेएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त क्षेत्रीय पदाधिकारी एलआइजी निवासी सर्वजीत शर्मा को आरोपी बनाया गया.
पुलिस के अनुसार,समीर एक साल पहले यहां काम करता था और सर्वजीत का यहां लखनऊ स्थानांतरण हो गया था. इससे दोनों नाराज थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी करते हुए उक्त घटना के नामजद आरोपी समीर व सर्वजीत को कांड के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी कट्टा, दो कारतूस व सर्वजीत की बाइक को जब्त किया. पूछताछ में दोनों में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआइ शशिभूषण सिंह मुंडा, राज कुमार साहा, आरक्षी चंदन कुमार, उमाशंकर सिंह व आनंद मोहन शामिल थे.