आदित्यपुर थाना प्रभारी के कार्रवाई के ठीक 2 दिन बाद ही दिंदली बाजार में खुला तीन अवैध शराब दुकान ।
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बाजार हमेशा अवैध कारोबार को लेकर चर्चाओं में रहता है। कुछ दिन पहले ही आदित्यपुर के नए थानेदार राजन कुमार द्वारा दिंदली बाजार में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई थी । कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई थी ।परंतु 2 दिन ही बीते हैं कि फिर से दिंदली बाजार में तीन लोगों द्वारा अवैध शराब का कारोबार चालू कर दिया गया है ।क्या नए थानेदार से अवैध कारोबार करने वालों में डर खत्म हो गया? थाना प्रभारी से संवाददाता ने जब बात किया तो थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि मैं अभी इसे देखता हूं। आगे अवैध कारोबार का अभियान चल रहा है ,और पीछे कुछ दिन बाद ही चालू हो जाता है। देखना अब यह है कि अवैध कारोबारियों में थाना प्रभारी राजन कुमार के डर बरकरार रहते हुए अवैध कारोबार बंद होता है, या यूं ही पूर्व की तरह अवैध कारोबार चलते रहेंगे!
ए के मिश्र