
रविवार छुट्टी के दिन जमशेदपुर के जेएनएसी

जमशेदपुर स्थित नार्दन टाउन के बगीचा के ठीक सामने एवं मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के ठीक पीछे भवन निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है l उक्त भवन निर्माण की विधि सम्मत जांच की जाए तो यह बात सामने आ सकती है कि भवन निर्माता स्वीकृत नक्शा का विचलन कर भवन निर्माण करा रहा है l
अवैध बहुमंजिला भवन निर्माताओं पर कार्रवाई के संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के सख्त आदेश के बावजूद रविवार छुट्टी के दिन का लाभ उठाकर उपरोक्त भवन निर्माता भवन निर्माण करते देखे गए हैं, एक और जहां पूरे शहर के अवैध भवन निर्माताओं पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण का बिजली एवं पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील के बगीचा के ठीक सामने एवं होल्डिंग नंबर 21,बागमती रोड के ठीक बगल में दिनदहाड़े अवैध निर्माण को किस का संरक्षण प्राप्त है, यह जांच का विषय हैl
अब देखना है कि जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अन्य अवैध भवन निर्माता की भाती उक्त भवन निर्माण पर विधि सम्मत कार्रवाई करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डालती है l
कुमार मनीष ,9852225588
