Breaking NewsCrime NewsFeatured

आदित्यपुर में दिनदहाड़े आईडीबीआई बैंक के  सेल्स एग्जीक्यूटिव से लूट का मामला आया प्रकाश में।

आदित्यपुर में दिनदहाड़े आईडीबीआई बैंक के  सेल्स एग्जीक्यूटिव से लूट का मामला आया प्रकाश में।


सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती आई रोड में दिनदहाड़े दिन के लगभग 3:30 बजे कल दिनांक 17 -10 2021 को आईडीबीआई बैंक कर्मी से मारपीट कर लूट की घटना को  देने का मामला प्रकाश में आया है l बताया जा रहा है कि आईडीबीआई बैंक कर्मी गणेश शंकर नामक कर्मचारी द्वारा ग्राहक का अकाउंट खोलकर कर पैसे लेकर आने के क्रम में मुस्लिम बस्ती आई रोड के पास चार-पांच लड़कों ने मारपीट कर ₹6000 रुपए नगद एक ब्लूटूथ और एक सोने के चैन की छिनतई कर ली गई l जिसकी सूचना तुरंत ही भुक्तभोगी द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से दी गई है ।जिसके बाद मौके पर आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैl जिस तरह से आदित्यपुर में दिनदहाड़े लूट छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । उससे आम जनता में डर एवं भय का माहौल बनते जा रहा है। अभी तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है और पीड़ित व्यक्ति घटित घटना से काफी परेशान और विचलित है।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now