Breaking NewsFeatured

आदित्यपुर दिंदली बाजार में लॉटरी और जुआ अड्डे पर घट सकती है कभी भी बड़ी घटना

आदित्यपुर दिंदली बाजार में लॉटरी और जुआ अड्डे पर घट सकती है कभी भी बड़ी घटना

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी में प्रशासन के नाक के निचे दिंदली बाजार में धड़ल्ले से चल रहा है लॉटरी जुआ का खेल। प्रशासन द्वारा कई बार अवैध धनधो में लगातार छापामारी करने के बावजूद भी लॉटरी एवं जुआ जैसी धंधा धड़ल्ले से बेख़ौफ़ होकर चल रही है ।  चर्चाओं के अनुसार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी जमावड़े लगाते हैं और लॉटरी जुआ का खेल खेलते हैं जिससे बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि अड्डे पर कभी कबार आपसी विवाद हो जाता है और वहां पर आपराधिक प्रवृत्ति के अपराधी लोग अधिक जुटान होता हैl क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैl लोगों का मानना है कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसकी शिकायत कई बार की गई है मगर प्रशासनिक खाना पूर्ति के अलावे और कुछ नही होता ।

सामाजिक संस्थाओं एवं शांति समिति की बैठक में भी कई बार इसकी सूचना दी गई परंतु यह अवैध धंधा बेख़ौफ़ चल ही..,….l क्या प्रशासन जानकर अनजान है  या वास्तव में अनजान है। अगर वास्तव में अनजान है तो यह और भी गंभीर मामला है कि इस तरह के बड़े अपराधियों का जुटान होता है, अवैध लॉटरी जुड़ा होता है और प्रशासन को जानकारी नहीं है। आखिर यह सोचने वाली बात है कि पुलिस प्रशासन मौन क्यों है? जबकि सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना के दिन-दिल्ली बाजार और गम्हरिया बाजार में बेरोकटोक  धड़ल्ले से चल रहे हैं l  जिले में सबसे अधिक टाइगर मोबाइल की तैनाती है फिर भी यह धंधा जोर शोर से चल रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं यह धंधा पुलिस प्रशासन के संरक्षण में चल रही है। जिसे देख प्रशासन नज़र अंदाज़ कर रही है।
वहीं इस पूरे प्रकरण पर वरीय पदाधिकारी से संवाददाता ने संपर्क कर जानकारी ली तो पदाधिकारी द्वारा इस पर करवाई करवाई करने की बात कहा गया है। देखना यह है कि पदाधिकारी इस पर करवाई कब तक करते हैं ,या यूं ही चलता रहेगा
ए के मिश्रा

Share on Social Media