Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

स्थानीय लोगों ने पार्षद के इशारे पर उजड़ा आदित्यपुर स्थित अवैध स्क्रैप टाल 

स्थानीय लोगों ने पार्षद के इशारे पर
उजड़ा आदित्यपुर स्थित अवैध स्क्रैप टाल
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम  मड़ैया बस्ती में सरकारी भूमि पर अवैध
रुप से संचालित स्क्रैप टाल से अजीज होकर पार्षदों के इशारे पर बस्तीवासियों ने टाल को उजाड़ दिया. इस
दौरान बस्तीवासियों के द्वारा वहाँ टाल संचालक के विरुद्ध खूब हंगामा भी किया गया.सूचना मिलने पर आदित्यपुर के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के
नेतृत्व में आदित्यपुर पुलिस की टीम स्थल पर पहुँची तथा आक्रोशितबस्तीवासियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बस्ती वासियों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा और नाराजगी है। थाना प्रभारी के बुलावे पर नगर निगम के पार्षद रंजन सिंह भी वहाँ पहुँचे तथा नाराज बस्तीवासियो को शांत कराने का प्रयास किया. बताया जाता है कि अपनी दबंगई तथा ऊंची पहुँच के बल पर नवनीत तिवारी नामक व्यक्ति के द्वारा बस्ती में बेखौफ होकर सरकारी भूमि पर अवैध स्क्रैप टाल संचालितकिया जा रहा था. और इसकी वजह से बार-बार जमशेदपुर पुलिस चोरी
के मामलों के उदभेदन हेतु बस्ती में दस्तक देकर बस्तीवासियों को परेशान कर रही थी. जिससे बस्ती वासियों में काफी भय का माहौल बना रहता था l वहीं, बार-बार पुलिस की आवाजाही से बस्तीवासी भी भयाक्रान्त हो गये थे. उल्लेखनीय है कि उक्त स्क्रैप टाल की वजह से आवासीय कॉलोनी में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो गई थी, जिसकी वजह से लोग परेशान थेेे l

हालांकि स्थानीय लोग दबे जुबान चर्चा कर रहे थे कि थाना  एवं स्थानीय नेता के सहयोग से  सारे अवैध कार्य चलते हैं ,अवैध कारोबारियों का सांठगांठ हो जाने पर  इस प्रकार के धंधे  पुनः प्रारंभ होने की संभावना है ,अब देखना है कि स्थानीय थाना एवं स्थानीय नेता पुनः अवैध कारोबार को प्रारंभ होने से कब तक रोक पाते  हैंl
एके मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now