Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के कई बड़े व्यवसायिक घराने, नर्सिंग होम एवं होटल संचालक द्वारा दी जा रही  दी जा रही होल्डिंग टैक्स के रि -एसेसमेंट से सरकार के राजस्व में हो सकती है करोड़ों की बढ़ोत्तरी? 

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के कई बड़े व्यवसायिक घराने, नर्सिंग होम एवं होटल संचालक द्वारा दी जा रही  दी जा रही होल्डिंग टैक्स के रि -एसेसमेंट से सरकार के राजस्व में हो सकती है करोड़ों की बढ़ोत्तरी?

नगर विकास विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए यह प्रश्न हानिकारक हो सकता है पर अगर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के कई बड़े  व्यवसायिक घराने, नर्सिंग होम, होटल संचालक इत्यादि स्थलों पर वसूली जा रही होल्डिंग टैक्स का री- एसेसमेंट  किया जाए तो सरकार के खातों में करोड़ों रुपए की विधि संभव है l सूत्रों की मानें तो कई बड़े आवासीय  भवनों का प्रयोग व्यवसायिक  रूप से तो किया जा रहा है पर उसका होल्डिंग टैक्स  आवासीय का दिया जा रहा है,  होल्डिंग टैक्स बचाने हेतु ऐसे भवनों का एरिया भी कम दर्शाया जाता है l इसे यू समझे की कई व्यवसायिक भवनों के स्वामी द्वारा वास्तविक तथ्य को छिपाकर होल्डिंग टैक्स दिया जाता है l

ऐसे में सरकार अगर इमानदारी पूर्वक तथ्यों का मिलान करें तो यह बात संभव है कि  शहर में नगर विकास अधिकारियों की मिलीभगत  होल्डिंग टैक्स की चोरी के कई खुलासे हो सकते हैं l

Share on Social Media