Breaking NewsJamshedpur News

अधिवक्ता द्वारा अवैध निर्माण रुकवाने के लिए जिले के कई वरीय अधिकारियों को दिया आवेदन, अधिकारी नहीं रुकवा पा रहे हैं अवैध निर्माण

जमशेदपुर के एक अधिवक्ता अपने निवास स्थान से सटे एक अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए जमशेदपुर के हर संबंधित अधिकारी के  पास लिखित आवेदन दे चुके हैं l विनोद ठाकुर का कहना है कि उनका निवास  स्थल से ठीक बगल में (न्यू रानी कुदर, रोड नंबर 3 के होल्डिंग नंबर 58 पर) नक्शा से कई गुना ज्यादा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है l  बार-बार शिकायत के बावजूद ना जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा उक्त स्थल पर अब तक निर्माण कार्य को रुकवाया गया है एवं ना ही कदमा थाना प्रभारी के द्वारा निर्माण कार्य को रुकवाने का कोई प्रयास किया गया है l अधिवक्ता विनोद कुमार ठाकुर बताते हैं कि कदमा थाना प्रभारी एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा महज खानापूर्ति किया जा रहा है ,इसे यू समझे, इन लोगों के द्वारा भवन निर्माता एवं ठेकेदार को अवैध निर्माण रुकने का मौखिक आदेश तो दिया जा रहा है ,इसके बावजूद बिल्डर एवं भवन निर्माता द्वारा लगातार काम भी किया जा रहा है l ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर स्वीकृत नक्शा का कई गुना ज्यादा निर्माण कराया जा रहा है l अधिवक्ता विनोद कुमार ठाकुर  की ओर से इसके लिए शीघ्र ही जिले के वरीय अधिकारियों रिमाइंडर देने की बात कही जा रही है एवं उनका कहना है कि अगर सारे अधिकारी, बिल्डर को मदद करने के नाम पर मौन रहने का प्रयास करेंगे तो  उनके द्वारा  मजबूर होकर मामले को अदालत में ले जाया जाएगा एवं बिल्डर एवं बिल्डर को सहयोग करने वाले सारे अधिकारी इसमें पार्टी बनेंगे l

Share on Social Media