Breaking NewsFeaturedJharkhand News

आदित्यपुर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त  गिरिजा शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक, विस्तृत रूप से जाने राजस्व बढ़ोतरी के लिए गए निर्णय

आज आदित्यपुर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त  गिरिजा शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक हुई ,जिसमें PMU चॉइस कंसल्टेंसी के पंकज गोयल द्वारा राजस्व बढ़ाने हेतु कई तरह के महत्वपूर्ण सुझाव दिया  साथ ही साथ अब तक के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई, जिसमे अपर नगर आयुक्त द्वारा कर संग्रहण एजेंसी को प्रचार प्रसार एवं जागरूकता लाने का आदेश दिया। बड़े करदाताओं का फोटो अब होर्डिंग में दर्शाया जाएगा ताकि लोग प्रेरित हो सके , साथ ही साथ नगर निगम के सारे गाड़ियों में कर अदायेगी हेतु अनाउंसमेंट किया जाएगा। 31 जुलाई तक फाइनल मेमो जेनरेट करना , शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना एवं बड़े बकाएदारों को नोटिस निर्गत करने निर्णय लिया गया। 48 बड़े बकाएदार के पास 36 लाख से ज्यादा की राशि की वसूली हेतु कारवाई करने का निर्देश दिया गया । 40,253 व्यक्तियों ने सेल्फ असेसमेंट करवाया है जिसमे से 40,189 होल्डिंग निर्गत कर दिया गया है, अभी तक होल्डिंग टैक्स के एवज में 2 करोड़ 38 लाख का संग्रहण हुआ है। जल कर की वसूली में तेजी लाने हेतु अपर नगर आयुक्त द्वारा एजेंसी को ससमय प्रतिमाह सभी कंज्यूमर को डिमांड प्रेसीत करने का निर्देश दिया 3,840 नॉन मीटर कनेक्शन को सर्वे कर सभी में मीटर लगाने का निर्णय लिया गया। औधोगिक प्रतिष्ठानों में मीटर की जांच की दायित्व नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, अजय कुमार एवं लेमांशु कुमार को अधिकृत किया गया। सभी प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस के दायरे में लाने हेतु कर संग्रहण एजेंसी को प्रथम फेस में मैन रोड में अवस्थित सभी प्रतिष्ठान का ट्रेड लाइसेंस जांच करने का आदेश दिया गया। आईडा के कुछ ही कंपनी के द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान किया जा रहा है , हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में सभी औधोगिक इकाइयों से होल्डिंग टैक्स लेने हेतु विभागीय स्तर से दिशा निर्देश प्राप्त करने का दायित्व PMU पंकज गोयल के द्वारा लिया गया। बैठक में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, चॉइस कंसल्टेंसी के हेड पंकज गोयल, AMO निकेत कुमार , स्पैरो सॉफ्टेक के शैलेंद्र पांडे एवं अनूप कुमार उपस्थित थे।

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media