आचार संहिता के उपरांत आज दिनांक 12 जून को आदित्यपुर नगर निगम सभागार में प्रशासक आलोक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलाई गई।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में चल रही, प्रक्षेपित विभिन्न योजनाओं एवं अन्य नागरिक सेवा कार्यों पर प्रशासक ने विशेष जोर दियाl
जिनमे मुख्य रूप से विभिन्न योजना मद राशि को योजना अंतर्गत उपयोग कर अविलंब टेंडर कार्यों को धरातल पर उतारने, निगम क्षेत्र अंतर्गत 10000 पौधारोपण हेतु जगह चिन्हित करना, HYDT टेंडर सुनिश्चित करना, राजस्व संग्रहण में वृद्धि लाने हेतु सभी बकाएदारों को नोटिस निर्गत करना ,मानसून से पहले छोटे बड़े नालियों की साफ सफाई, आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण और प्रधान मंत्री आवास योजना वर्टिकल 3 के तहत बन रहे आवासों में बिजली,पानी व अन्य नागरिक सेवा बहाल करने की कार्यप्रारूप की तैयारी हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए तथा सभी नागरिक सेवा कार्यों में तेजी लाने का सख्त आदेश देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
बैठक में सहायक प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा , अभिषेक कुमार , अधिशाषी अभियंता पंकज कुमार झा , सभी नगर प्रबंधक ,नगर मिशन प्रबंधक , कनीय अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित रहें।
कुमार मनीष,9852225588
Related tags :