आदित्यपुर नगर निगम के पदाधिकारियों को मानो अवैध भवन निर्माण,राजस्व चोरी एवं भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत रास नहीं आता!
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई अवैध बहुमंजिला भवन बिना नक्शा स्वीकृत कराएं अथवा स्वीकृत नक्शा का विचलन कर बनाया जा रहा हैl ऐसे भवन निर्माता के द्वारा नक्शा स्वीकृत न कराने पर सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है l
नक्शा विचलन एवं राजस्व चोरी को रोकने के लिए झारखंड नगर विकास विभाग के द्वारा कई कर्मचारी एवं पदाधिकारी आदित्यपुर नगर निगम में रखे गए हैं पर ऐसे पदाधिकारी एवं कर्मचारी अवैध भवन निर्माण पर अंकुश लगाने के बजाय मुंह फेर अपना समय पर कर रहे हैं l
संबंधित कर्मचारी एवं पदाधिकारी के द्वारा अवैध भवन निर्माण की जानकारी न होने की बात कही जाती है,पर सूत्र बताते हैं कि बिना नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के मिली भगत से अवैध बहुमंजिला भवन बिना नक्शा स्वीकृत कराएं अथवा स्वीकृत नक्शा का विचलन कर नहीं बनाया जा सकता है l
पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के संरक्षण में फल फूल रहे ऐसे कारनामे के शिकायतकर्ता को आदित्यपुर नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा चेताया जाता है कि आप हमें ना समझाएं कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है l
अब प्रश्न उठता है कि अगर नगर निगम के कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति इतने ही वफादार रहते तो
संभवतः आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सरकारी राजस्व की चोरी कर अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण अथवा नक्शा विचलन कर अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण नहीं हो पता l
अब देखना यह है कि आदित्यपुर नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण पर कोई कार्रवाई कर पाते हैं अथवा भवन निर्माण को पूरा करने एवं गृह प्रवेश तक प्रक्रिया पूरी करते रहेंगे l