Breaking NewsCrime NewsFeaturedJharkhand News

आदित्यपुर नए थाना प्रभारी के लिए डगर आसान नहीं

आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के समक्ष कई चुनौतियां मुंह बाए खड़ी है। जनता में विश्वास पैदा करना ,अपराधियों पर लगाम लगाना ,ब्राउन शुगर ,शराब माफियाओं पर नकेल कस कर अंकुश लगाना, वही भू माफियाओं को लेकर हो रहे अपराधिक हत्याएं घटनाओं पर रोक लगाना आदि कई समस्याएं सामने विकराल रूप में खड़ी है। पूर्व थाना प्रभारी सुषमा कुमारी द्वारा नए थाना प्रभारी को फिलहाल थोड़ी राहत देकर गई है। क्योंकि ब्राउन शुगर माफिया डोली परवीन जिसे कई एसपी ,थानेदार के कार्यकाल में नहीं पकड़ा जा सका उसे पकड़ कर जेल के सलाखों के पीछे डाला। हाल फिलहाल में संजय मोहंती बिल्डर के मामले का पर्दाफाश कर अपराधियों में खौफ पैदा कर दी है, जो नए थानेदार के लिए थोड़ी राहत की बात है। परंतु नए थानेदार के आते ही सभी अपने अपने तौर-तरीके बदल कर कार्यों में पुनः एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं ।शराब माफिया स्कूटर, साइकिल, बोलेरो से सपडा से लेकर गम्हरिया आर आई आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम धड़ल्ले से शराब की सप्लाई कर रहे हैं। वहीं मटका जुआ भी खुलेआम अब चल रहे हैं। देखना अबे यह है कि नए थाना प्रभारी आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर जनता मे अपना विश्वास पैदा कर पाते हैं, या यूं ही बदसूरत पहले की तरह सभी होते रहेंगे ।थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो द्वारा अपराधियों पर नियंत्रण करने आम जनता की सुरक्षा देने और लाकडाउन को पूर्ण रूप से पालन करने की बातें कही है।
ए के मिश्रा

Share on Social Media