Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान प्रारंभ।

सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान    प्रारंभ।
पुलिस महानिदेशक श्री एम वी राव के आदेश के आलोक में राज्य में चलाए जा रहे हैं 14 दिन के अवैध नशे के अभियान के के तहत सरायकेला खरसावां जिला में नशे की अवैध कारोबार को लेकर सम्पूर्ण जिले में अवैध शराब एवम मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिस की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा आज सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दिया गया । पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी द्वारा बताया गया कि सरायकेला थाना और सिनी ओ०पी० क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 120लीटर महुआ शराब ,18पीस अंग्रेजी शराब , 15पीस देशी शराब , 10लीटर स्पिरिट जब्त किया गया । वही
कांड्रा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर स्वर्ण रेखा नदी किनारे ग्राम बुरुडीह के टिकायत मंडल के अवैध देशी महुआ शराब भट्टी पर काण्ड्रा थाना पुलिस द्वारा छापामारी कर 15 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जप्त किया गया तथा 500 Kg महुआ जावा को विनष्ट किया गया, तथा आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 30 लीटर देशी शराब जप्त किया गया l इस तरह का अभियान लगतार जारी रहेगा ।

Share on Social Media