Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

अवैध भवन निर्माणकर्ता को मदद करने के लिए के लिए था को ना एवं ना को था बनाया जुगसलाई थाना ने ?

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के  मारवाड़ी  पाड़ा रोड स्थित विष्णु फर्नीचर नामक भवन के ऊपरी तल पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जुगसलाई नगर परिषद का दावा है कि उनके कार्यालय कर्मियों द्वारा अवैध निर्माण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, इस क्रम में नगर परिषद कार्यालय द्वारा जुगसलाई थाना को अवैध निर्माण रोकने हेतु शिकायत पत्र भी सौंपा गया l  इसके बावजूद जुगसलाई थाना, उक्त स्थल के अवैध निर्माण को रोकने का कोई काम नहीं कियाl जिसका लाभ उठाते हुए विष्णु फर्नीचर परिवार ने कानून को ताक पर रखकर अवैध निर्माण पूर्ण कर लियाl

इस संबंध में जब जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय द्वारा उपरोक्त स्थल पर अवैध निर्माण रुकवाने हेतु कोई शिकायत पत्र या कार्रवाई हेतु पत्र जुगसलाई थाना को नहीं दिया हैl

वहीं दूसरी ओर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के द्वारा दावा किया जा रहा है कि उक्त स्थल पर अवैध निर्माण रोकने हेतु पत्र जुगसलाई थाना को भेजा जा चुका है,चर्चा है कि एक अधिकारी अवैध निर्माण करता को संरक्षण दे रहे हैं , संभवत इसके कारण जुगसलाई थाना समय पर कार्रवाई नहीं कर सकी l एक अन्य मामले में बयान दिलाने के लिए विवाद में रहे हैं l

जिले के अधिकारी अगर इस बिंदु पर जांच कराते हैं तो देखना है कि इस अवैध निर्माण  को संरक्षण देने के तार जुगसलाई नगर परिषद से जुड़ा है अथवा जुगसलाई थाना से l यह जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा l

Also Read: रांची में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, हवा की रफ्तार कम होने से बढ़ने लगा तापमान

 

Share on Social Media