Breaking NewsJamshedpur News

सरायकेला-खरसावां के टाटा-कंट्रा(Kandra) मुख्य मार्ग पर अवैध ढंग से गैस सिलेंडर का प्रयोग से कभी भी घट सकती है भयंकर दुर्घटना


सरायकेला-खरसावां जिले के सबसे अधिक व्यस्त रोड पर स्थित आदित्यपुर के बीको मोड पर अवैध रूप से अनेक व्यवसायिक कार्य हो रहे हैं।जिसकी एक छोटी सी चिंगारी  कभी भी पूरे क्षेत्र  को आग की गोले में दहल सकता है। सर्विस रोड के किनारे के जगहों पर आदित्यपुर -कांडरा (kandra)क्षेत्र के रोड किनारे झारखंड सरकार या फॉरेस्ट सरकार की जमीन को अतिक्रमण कर कई प्रकार की रोजी रोजगार हेतु अवैध कार्य किए जा रहे हैं ।वहीं बीको मोड़ के पास ऐसे कार्य हो रहे हैं जिसकी एक छोटी सी चिंगारी पूरे क्षेत्र को दहला कर जला कर राख कर सकती है। विको मोड़ के पास गैस टंकी के अदला-बदली ,लोडिंग -अनलोडिंग ,एक टंकी से दूसरे टंकी में भरने का कार्य सहित उसी जगह पर वेल्डिंग का कार्य, जनरेटर चलाने का कार्य सहित बड़े बडे गाड़ियों का सर्विसिंग का कार्य भी किया जा रहा है।जिसकी एक छोटी सी चिंगारी गैस टंकी एवं गैस की संपर्क में आने से गैस टंकी में आग लग कर ब्लास्ट होकर पूरे क्षेत्र को दहला सकता है। इस पूरे प्रकरण में  लहर चक्र संवाददाता ने सरायकेला के रेंज ऑफिसर प्रमोद कुमार से जानकारी के लिए संपर्क किया तो रेंज ऑफिसर द्वारा अपने कर्मचारी स्टाफ को कार्य बंद करने के लिए भेजा गया मगर इस तरह के कार्य करने वाले द्वारा यह कहकर लौटा दिया गया कि फॉरेस्ट की जमीन पर कार्य नहीं हो रहे हैं। झारखंड सरकार की जमीन पर कार्य हो रहे हैं। जिससे फॉरेस्ट के कर्मचारी लौट गए और रेंजर द्वारा कहा गया कि मैं इस गंभीर मामले को अपने स्तर से देखूगा । वही इस रास्ते से जिले के बड़े अधिकारियों से लेकर कनीय अधिकारियों तक आवागमन करते हैं। परंतु किसी की नजर वाकई नहीं पड़ती या जानकर, अनजान है ।संवाददाता द्वारा उपस्थित कार्य करने वाले से कार्य कराने वाले मालिक का नाम पूछा तो किसी ने नहीं बताया और कहा कि सुविधा लेने तो सभी आते हैं और दादागिरी भी करते हैं। देखना अब यह है कि जिला एवं स्थानीय प्रशासन इसे कितना गंभीरता से लेती है। बड़े हादसे की दावत को रोकती है या अनहोनी अप्रिय घटना होने का इंतजार करेगी ।
ए के मिश्रा

Share on Social Media