
Jamshedpur. सोमवार की देर रात जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिच्चू के पकड़े जाने की खबर सुनते ही सरयू के सैकड़ों समर्थक कदमा थाना पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. बाद में जब सरयू राय ने वरीय पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की, तो गिच्चू को रिहा किया गया.जानकारी के अनुसार जब डीएसपी ने कुछ करने से इनकार कर दिया, तब सरयू राय ने जमशेदपुर के एसएसपी को फोन किया. उसका असर हुआ और डीएसपी ने उन्हें सूचित किया कि गिच्चू को पीआर बांड पर जमानत देकर छोड़ा जा रहा है. आप लोग उसे सोनारी थाना से ले जायें. इस पर कार्यकर्ता उग्र हो गये और कहने लगे कि गिच्चू को कदमा थाने पर लाया जाये और यहीं से छोड़ा जाये. काफी हो-हंगामा के बाद पुलिस गिच्चू को सोनारी थाना से कदमा थाना ले आयी और उसे रिहा कर दिया.

