

दरभंगा : एक जुलाई से दरभंगा और मुंबई के बीच अकासा एयरलाइंस की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है और टिकटों की बुकिंग तेज़ी से हो रही है. पहले दिन की उड़ान का किराया ₹21,000 से अधिक बताया गया है. मुंबई से अकासा की फ्लाइट क्यूपी-1529 सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यहां 40 मिनट रुकने के बाद यह फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी और शाम 4:45 बजे पहुंचेगी.

इस सेवा से दरभंगा ही नहीं, बल्कि मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, नेपाल सीमा क्षेत्र समेत अन्य जिलों के लोग लाभ उठा सकेंगे.
दरभंगा एयरपोर्ट से पहले ही दिल्ली के लिए अकासा की फ्लाइट सेवा चालू हो चुकी है. अभी दिल्ली के लिए स्पाइसजेट, अकासा और इंडिगो की कुल पांच जोड़ी उड़ानें उपलब्ध हैं. वहीं मुंबई के लिए अब स्पाइसजेट और इंडिगो के साथ अकासा भी सेवाएं देगी. बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के लिए भी नियमित उड़ानें चल रही हैं.
स्पाइसजेट की दरभंगा-बेंगलुरु सेवा भी गुरुवार से फिर शुरू हो रही है. रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 14 विमानों का संचालन हुआ, जिनमें सभी समय से या समय से पहले पहुंचे.
यात्रियों ने अकासा एयरलाइंस का स्वागत किया है. छात्र मिहिर रंजन और व्यवसायी शुभम ने कहा कि अकासा की एंट्री से किराये में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और आम लोगों को राहत मिलेगी. अब कम खर्च में तेज़ यात्रा संभव हो सकेगी.
