Slider

कांड्रा पुलिस और  सरायकेला-खरसावां एसपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम के साथ पत्रकारों का धरना समाप्त ,1 मई तक शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी नहीं होने पर तीनों जिले के पत्रकार करेंगे जोरदार आंदोलनl

कांड्रा पुलिस और  सरायकेला-खरसावां एसपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम के साथ पत्रकारों का धरना समाप्त ,1 मई तक शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी नहीं होने पर तीनों जिले के पत्रकार करेंगे जोरदार आंदोलनl

रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के शक्तिपदों सेनापति द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार मामले को लेकर शुक्रवार को कांड्रा थाना में धरना पर बैठे पत्रकारों ने 24 घंटे अल्टीमेटम के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग के अधिकारी शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी मांग के साथ धरना समाप्त किया  l शुक्रवार सुबह 11 बजे से कांड्रा थाना में धरना पर बैठे, पत्रकारों ने प्रशासन की मांग पर आपसी विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया कि पुलिस प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत दी जाए। इसके तहत 1 मई की सुबह तक यदि आरोपी शक्तिपदों सेनापति की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 1 मई को फिर से कोल्हान के तीनों जिले से बड़े संख्या में पत्रकार कांड्रा थाना में अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करेंगे।इसके साथ ही पत्रकारों ने यह भी निर्णय लिया है कि 30 अप्रैल शनिवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के एसपी और डीसी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा और जिले में पत्रकार सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाएगा।कांड्रा थाना में अल्टीमेटम सौंपने में मुख्य रूप से पत्रकार प्रशांत सिंह पुतुल, अरविंद मिश्रा, गणेश सरकार, लाल बहादुर शास्त्री ,अजीत लाभ, प्रीतम भाटिया, मनमोहन सिंह, विपिन मिश्रा, मनीष लाल दास, सचिन मिश्रा ,अनूप मिश्रा, मधुसूदन, सुनील गुप्ता, दुर्गा राव, चंद्रमणि वैद्य समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
ए के मिश्रा

Share on Social Media