पटमदा. प्रखंड के केंदडीह टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन व धरना दिया. धरनास्थल पर विभाग के जेई ने आकर ग्रामीणों की मांगों को सुना तथा 25 जुलाई से सर्वे का कार्य प्रारंभ करने की बात कही. कहा कि जल्द कमियों को दूर कर लिया जाएगा.बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को केंदडीह से पटमदा तक रैली निकाली.
रैली का नेतृत्व नारायण महतो ने किया. इस दौरान लोग हाथों में बिजली विभाग की नाकामियां लिखी लख्तियां लिए हुए थे. साथ ही जिन-जिन लोगों के साथ बिजली के तार की चपेट में आकर दुर्घटनाएं हुई है, उनकी तस्वीर लगा पोस्टर विभाग के मुख्य गेट पर टांग दिया तथा धरना पर बैठ गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील महतो, नरेश महतो, हिमांशु महतो, सुबोध महतो, अजीत महतो समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.