
Gaya. उद्योगपति अनिल अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को बिहार के गया शहर में स्थित एक मंदिर में पिंडदान किया. अनिल अंबानी ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए पत्नी टीना अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विष्णुपद मंदिर के पास से गुजर रही फल्गु नदी के तट पर पिंडदान व जल तर्पण किया. वे गया स्थित महाबोधि और मंगला गौरी मंदिर भी गए.
विष्णुपद मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने संवाददाताओं को बताया, अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों ने रविवार को अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए विष्णुपद मंदिर के पास से गुजर रही फल्गु नदी के तट पर पिंडदान और जल तर्पण किया. वे विष्णुपद मंदिर भी गए.
गया में पितृ पूजा और पिंडदान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जो लोग ये क्रियाएं करते हैं, उन्हें पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और उनके पूर्वज जन्म एवं मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाते हैं तथा उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. पितृ पक्ष के दौरान हर साल दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग पिंडदान करने के लिए विष्णुपद मंदिर आते हैं.
