
Jamshedpur. 30 नवंबर को रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला जाना है. मैच में टिकट नहीं मिलने और कालाबाजारी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जेएससीए पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, झारखंड में इस तरह का आयोजन होना गर्व का विषय है, लेकिन इस मैच को देखने आने वाले दर्शकों के साथ अन्याय हुआ है. उन्हें न तो उन्हें ऑनलाइन टिकट ठीक से उपलब्ध करवाए गए और न ही ऑफलाइन.
ऑफलाइन टिकट काउंटर को तय समय से एक दिन पहले ही बंद कर दिया गया, जबकि ऑनलाइन टिकट महज कुछ ही सेकेंड में खत्म हो गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि जेएससीए ने आखिर किस हिसाब से दर्शकों को टिकट उपलब्ध करवाने का काम किया है? ऐसी स्थिति में लोग निराश हैं. सुनने में यह भी आ रहा है कि टिकटों की कालाबाज़ारी हो रही है और उन्हें वास्तविक कीमत से तीन से चार गुना अधिक दाम पर बेचा जा रहा है. यह एक गंभीर मामला है.





