दुर्ग. रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने अभिनेता सैफ अली पर चाकू से हमले के मामले में शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) नामक यह संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एवं कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे दुर्ग की आरपीएफ चौकी को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली . साथ ही, मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को उसकी तस्वीर भेजी और यह भी बताया कि उसके मोबाइल फोन के अनुसार फिलहाल वह कहां है.
अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ दुर्ग ने राजनांदगांव स्टेशन (मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर दुर्ग से पहले यह स्टेशन आता है) पर अपने समकक्ष को संदिग्ध के बारे में बताया लेकिन जब वहां ट्रेन रूकी तब उसका पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि दुर्ग स्टेशन पर दो दलों को तैयार रखा गया और जब ट्रेन पहुंची तब संदिग्ध सामान्य डिब्बे में मिला. उन्होंने कहा कि उसका फोटा मुंबई पुलिस को भेजा गया जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की. खान पर हमला करने वाला शख्स अभिनेता की इमारत में सीढ़ियों से जब नीचे उतर रहा था, तब उसकी यह गतिविधि सीसीटीवी में रिकार्ड हो गयी थी.