Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

कौन कर रहा है बालू घाटों की फोटोग्राफी ? पत्रकार , प्रशासन या खुफिया विभाग!

कौन कर रहा है बालू घाटों की फोटोग्राफी ? पत्रकार , प्रशासन या खुफिया विभाग!

सरायकेला-खरसावां जिले के बालू घाटों की फोटोग्राफी होने की चर्चा इन दिनों खुब हो रही है। चर्चा है कि बालू घाटों की फोटोग्राफी दो व्यक्तियों द्वारा की जा रही है,वह दो व्यक्ति कौन है,किस विभाग से हैं,क्यों कर रहे हैं फोटोग्राफी?

अज्ञात द्वारा फोटोग्राफी करने वाला शख्स पत्रकार है अथवा प्रशासन एवं खुफिया विभाग का है! इसकी चर्चा बालू माफियाओं एवं चौक चौराहों, ठेकेदारों में जोरों पर हो रही है।

चर्चा है कि दो व्यक्ति गौरी घाट सपड़ा,आदित्यपुर आर.आई.टी.,कांड्रा एवं गम्हरिया बालू घाटों की फोटोग्राफी एवं कांड्रा थाना क्षेत्रों में दिनदहाड़े धरले से हो रहे बालू के परिचालन से संबंधित ढुलाई की फोटोग्राफी कर रहे हैं।

वही वरीय पदाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस थाना प्रभारी के क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार होंते पकड़े जाएंगे, उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर करवाई की जाएगी।
ए के मिश्र

Share on Social Media