New Delhi. केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को बृहद बनाने की तैयारी में है. इसके तहत बीमा कवर को दोगुना करके 10 लाख रुपये और महिलाओं के लिए 15 लाख रुपये तक बढ़ाने की योजना है. साथ ही, इस योजना में लाभार्थियों की संख्या को 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने और निजी अस्पतालों के 4 लाख बिस्तरों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. सचिवों के समूह ने इस योजना पर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. इसमें अगले पांच वर्षों के लिए लक्ष्य तय करने और उनकी प्राप्ति के लिए समयसीमा निर्धारित करने का काम दिया गया है. सामाजिक क्षेत्र के लिए बने इस सचिवों के समूह में स्वास्थ्य, आयुष, खेल, संस्कृति और शिक्षा सहित नौ मंत्रालय शामिल हैं. जल्द ही इस योजना पर कैबिनेट सचिव के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह योजना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में है.

