Jamshedpur. बागबेड़ा रोड नंबर छह निवासी मुकेश कुमार शर्मा के घर में प्रवेश कर उसके ही पड़ोस के सागर सिंह और सुजीत कुमार शर्मा ने जान से मारने का प्रयास किया. मुकेश कुमार ने सागर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. जबकि सुजीत अब तक फरार है. इस संबंध में जब मुकेश केस दर्ज करने के लिए बागबेड़ा थाना गया तो पुलिस ने उसे हमला का आरोप लगाने से मना किया और चोरी का प्रयास करने का आरोप लगा कर आवेदन लिखने की बात कही. हालांकि मामला जब कई लोगों के संज्ञान में आयी तो पुलिस ने आवेदन में आवेदन में गलत नियत से घर में प्रवेश करने का जिक्र करने को कहा. मामला शनिवार देर रात की है.
रविवार को जब मुकेश बागबेड़ा थाना गया तो पुलिस ने बताया कि आवेदन में हथियार का जिक्र नहीं करे. क्यों कि हथियार बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस ने दबाव बनाते हुए कहा कि चोरी का प्रयास करने का आरोप लगा कर आवेदन दें. इस बात को सुन कर मुकेश ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. जब मुकेश जिद पर अड़ गया तो पुलिस ने कहा कि आवेदन में गलत नियत से घर में प्रवेश करने का आवेदन लिखवाया. उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सुजीत की खोजबीन शुरू की.
जानें थाना प्रभारी ने क्या कहा
बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपा कृष्ण यादव ने कहा कि मुकेश शर्मा का सागर और सुजीत के साथ काफी पुराना विवाद है. छह माह पूर्व से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है. पूर्व में भी मुकेश पर हमला हुआ था. उसके बाद से विवाद चल रहा है. सागर और सुजीत मुकेश के घर में प्रवेश किये थे. लेकिन हथियार होने की बात की पुष्टी नहीं हो पायी है. गलत नियत से दोनों मुकेश के घर में प्रवेश किये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दबाव देकर आवेदन लिखवाने वाली बात पूरी तरह से गलत है.