बहरागोड़ा. बहरागोड़ा केशरदा पंचायत के महुली गांव निवासी शिक्षक रूपक साहू के घर से शनिवार रात में चोरों ने एक लाख नकदी समेत जेवरों की चोरी कर ली. शिक्षक ने बताया कि टाली घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. महुली में ऐसी घटना पहली बार होने से लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय लोग बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. शिक्षक ने बताया कि पलंग में रखे लेपटॉप, मोबाइल, नगद एक लाख रुपया, कान की बाली, नाक का फूल, अंगूठी और 25 साड़ियों की चोरी कर ली.
रूपक साहू ने बताया कि मैं शनिवार की रात में अपने दोस्त के साथ पश्चिम बंगाल के दीघा घूमने गये थे. पत्नी मौसमी ने टाली घर में ताला बंद कर पक्का मकान में अपनी सास छविरानी साहू के पास सोने चली आयी. जब सुबह उठकर देखा तो टाली घर का ताला टूटा हुआ था. घर और आलमीरा के सामान बिखरे पड़े थे. सुबह में इसकी जानकारी बहरागोड़ा पुलिस को दी गयी, पुलिस सुबह में घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.