National NewsSlider

Bangladesh vs India: बांग्लादेश ने भारत को फिर दिखायी आंख, सीमा पर बाढ़ लगाने को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को कर लिया तलब

Dhaka. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया.यह घटनाक्रम बांग्लादेश द्वारा यह आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. वर्मा को अपराह्न लगभग तीन बजे मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया.विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से हालांकि चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि उच्चायुक्त को तलब किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now