Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Bank National Strike: 24 व 25 फरवरी को बैंकों में हो सकती है देशव्यापी हड़ताल, 3.5 लाख से ज्यादा कर्मी दो दिन करेंगे कार्य बहिष्कार

Ranchi. बैंकों में 24 और 25 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल हो सकती है. बैंक अधिकारियों का संगठन एआइबीओसी ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. अगर ऐसा होता है, तो देशभर में 3.5 लाख से ज्यादा सदस्य दो दिनों तक कार्य बहिष्कार करेंगे.

एआइबीओसी के महासचिव रूपम राय ने बताया कि संगठन ने प्रदर्शन समीक्षा और पीएलआइ पर वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के साथ ही कर्मचारियों में विभेद पैदा करते हैं. वहीं, एआइबीओसी के झारखंड राज्य सचिव प्रकाश उरांव ने बताया कि हड़ताल का झारखंड में व्यापक असर पड़ेगा.

ये हैं प्रमुख मांगें
बैंकों में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, बैंकिंग उद्योग में अन्य कार्यालयों की तर्ज पर पांच दिवसीय कार्य सप्ताह का क्रियान्वयन, ग्राहकों द्वारा हमले-दुर्व्यवहार के खिलाफ बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा, पीएसबी में कामगारों-अधिकारी निदेशकों के खाली पदों को भरने, आइबीए के साथ लंबित शेष मुद्दों का समाधान, सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना की तर्ज पर ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन करके आयकर से छूट के साथ सीमा को बढ़ा कर 25 लाख रुपये करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now